कंपोजिट विद्यालय लालपुर का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया -बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा हापुड़-30 जनवरी
p
कंपोजिट विद्यालय लालपुर का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया -बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा हापुड़-30 जनवरी
हापुड़
हापुड़ ब्लाक क्षेत्र के गांव लालपुर में संचालित कंपोजिट विद्यालय कावार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों का मन मोह लिया।
मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय लालपुर के वार्षिक उत्सव में मुख्य
अतिथि के रूप में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी श्रीपाल सिंह व सेवानिवृत्त
इंस्पेक्टर धर्मपाल उपस्थित रहे। शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत व
सम्मान किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की
अतिथियों ने सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियां बताने के साथ सोशल
मीडिया का नाटक प्रस्तुत कराकर बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखना बताया।
कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या राजेश द्वारा पुरस्कार
वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक चन्द्रकांत द्वारा किया
गया।
इस अवसर पर निरोष प्रसाद,अलका,पूर्णिमा तिवारी,नीलम,जय भारत
कुमार,सुर्पणा मिश्रा,एआरपी कुशलवीर मौजूद रहे।