गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर श्रम विभाजन को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी लगाई गई

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर श्रम विभाजन को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी लगाई गई

गाजियाबाद:

रेलवे स्टेशन गाजियाबाद स्थित रेलवे टिकट बुकिंग सेंटर पर सोमवार को देश के विभाजन की विभीषिका को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी लगाई गई।

स्टेशन अधीक्षक कुलदीप कुमार त्यागी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभाजन के समय लोगों को जो परेशानी हुईं, उन्हीं से संबंधित चित्र और पोस्टरों को प्रदर्शनी में लगाया गया। कहीं पर कोई कंधे पर अपनों को ले जाता दिखा तो कोई भरी हुई बस में लटककर जाते।

इस प्रदर्शनी में विभाजन के दौर को दर्शाती हुई तस्वीरें लगाई गईं। भारत आते लोग, मुश्किलें, दंगे और राहत शिविरों की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। स्कूली बच्चों ने तस्वीर देखकर पूछताछ भी की। इस मौके पर रेलवे की क्षेत्रीय प्रबंधक रिचा रत्नम और पार्षद सीमा यादव मौजूद रहीं।

Exit mobile version