जिला पंचायत के कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

जिला पंचायत के कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

 

हापुड़। जिला पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला पंचायत सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। दो बार जांच कमेटी गठित होने पर कोई कार्रवाई न होने की शिकायत की गई। डीएम ने सदस्यों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जिला पंचायत सदस्य रूचि यादव ने डीएम को बताया कि गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया गया है। इसमें लोकल लाइट पर एक कंपनी का टैग लगाकर, सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। बाजार में जिस लाइट की कीमत 300-400 रुपये है, वह 3500 रुपये तक बतायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सदस्यों के आवास बोर्ड लगाने में भी धन का दुरुपयोग हुआ है। बाजार में जिन बोर्ड की कीमत चार से पांच हजार रुपये है, उन्हें 33 हजार रुपये तक में लगाया गया है। इस मौके पर रूचि यादव, सिमरन चौधरी, भावना वाल्मीकि, अर्जुन जाटव, ममता जाटव मौजूद रहीं।

Exit mobile version