पत्नी पूनम की हत्या करने के दौरान आवाज दबाने के लिए आरोपित अजय ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया

 पत्नी पूनम की हत्या करने के दौरान आवाज दबाने के लिए आरोपित अजय ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया

साहिबाबाद

आरोपी अजय ने शनिवार को गणेशपुरी में अपनी पत्नी पूनम की हत्या करते समय उसकी आवाज दबाने के लिए मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। ऊपर से तकिये से दबाया. ताकि शोर पड़ोसियों तक न जाए. फिर उसका गला रेत कर वह भाग गया.

रिश्तेदार की बेटी के पहुंचने पर घटना का पता चला। पड़ोसी सरिता देवी की बेटी उसके कमरे में पहुंची तो देखा कि उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. उसने अपनी नाक पर हाथ रखा तो देखा कि वह सांस नहीं ले रहा था। गर्दन पर जख्म था.

पड़ोसी सरिता देवी ने बताया कि पूनम बहुत ही शांत स्वभाव की थी। सात सितंबर को ही वह गांव से यहां आई बच्चों के साथ आई थी। शनिवार सुबह सात बजे वह रिश्तेदार के घर से यहां आई थी। अजय सुबह सात बजे काम पर चला गया था। ससुर को जाना था तो वह खाना बना रही थी। नौ बजे अजय भी आग गया। ससुर और अजय दोनों को खाना खिलाया।

बच्चों को खाना खिलाया फिर वह रिश्तेदार के यहां चले गए। पूनम की उनसे काफी बात हुई। अजय के शराब पीने को लेकर उनसे पूनम ने चर्चा की थी। उन्होंने समझाया था कि धैर्य से काम लो और उसे समझाओ। इसके बाद वह कपड़े धोकर नहाने के बाद पूजा पाठ कर खाना खाने की बात कहकर गई। उन्हें लगा कि दोनों लोग कमरे में है। बाहर से पर्दा लगा हुआ था। बेटे के रोने पर जब रिश्तेदार की बेटी दीपक को लेकर पहुंची तो पता चला।

रात को रिश्तेदार वहीं था
भतीजे राजपाल की पत्नी कोमल ने बताया कि शुक्रवार रात तीनों बच्चे उनके यहां खेल रहे थे। जब रात काफी हो गई तो उस ने पूनम को अपने घर में ही रोक लिया. सभी लोग एक साथ सोये. उसे नहीं पता था कि यह पूनम की आखिरी रात है. वह बार-बार यही कहकर रो रही थी। उन्होंने बताया कि एक साल का बेटा अपनी मां को ढूंढ रहा है, उसे नहीं पता कि अब उसकी मां इस दुनिया में नहीं है.

सात सितंबर को अजय को उसके पिता ने पीटा था
मां राधा ने बताया कि बेटा अजय शराब पीने का आदी है। उसका आए दिन घर में झगड़ा होता था। कई बार पूनम ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह विवाद करता था। अप्रैल माह में झगड़ा कर पूनम अपने बच्चों के साथ ससुराल चली गयी. 7 सितंबर को अजय शराब पीकर घर आया तो उसके पिता ने उसकी पिटाई कर दी। परिवार नशे की लत से काफी परेशान था। पिता धनपाल ने भी उसे काफी समझाया।

शालीमार गार्डन थाने के पास वारदात कर आरोपी फरार हो गए
जिस स्थान पर आरोपी ने अपराध किया है। यह शालीमार गार्डन थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपी उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गया है। वह बार-बार अपना मोबाइल खोल और बंद कर रहा है। पुलिस सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version