एक युवक ने आठ दिन में दो शादी कर ली एक युवती से उसने प्रेम विवाह किया दूसरी युवती से धूमधाम से पता चला तो तलाक देकर मारपीट कर घर से भगा दिया

एक युवक ने आठ दिन में दो शादी कर ली एक युवती से उसने प्रेम विवाह किया दूसरी युवती से धूमधाम से पता चला तो तलाक देकर मारपीट कर घर से भगा दिया

मेरठ

 लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने आठ दिन में दो शादी कर ली। एक युवती से उसने प्रेम विवाह किया और दूसरी युवती से धूमधाम से शादी की। पहली पत्नी को जब इस बारे में पता चला तो उसे तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से भगा दिया। दोबारा से आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता युवती ने शुक्रवार को आईजी कार्यालय में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी युवक से प्रेम करती थी। जिसके चलते उन दोनों ने सात दिसंबर को प्रेम विवाह कर लिया था।

पहली शादी के बावजूद दूसरी शादी

आरोप है कि 15 दिसंबर को युवक ने दूसरी युवती से एक फार्म हाउस में शादी कर ली। जबकि उनकी पहली शादी के बारे में युवक के स्वजन को पहले से ही पता था। इसके बावजूद षडयंत्र के तहत धोखाधड़ी कर बेटे की दूसरी शादी कर दी। विरोध करने पर सास, ससुर, ननद व देवर ने उसे दहेज ना लाने के ताने देकर घर से भगा दिया। आईजी नचिकेता झा ने पीड़िता को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

फोटो से छेड़छाड़ के आरोप

मेरठ के लाेहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने महिला की फोटो से छेड़छाड़ कर उसके वाट्सएप पर भेज दी। इसके बाद फोटो को डिलीट करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की। महिला ने मामले की जानकारी पति को दी। इसके बाद दंपती थाने पहुंचा और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।

इंटरनेट से ली फोटो

थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि आरोपित ने इंटरनेट के माध्यम से उसकी फोटो ले ली। इसके बाद उसके फोटो से छेड़छाड़ कर उसके वाट्सएप पर भेज दिए। उसने विरोध करते हुए फोटो को डिलीट करने के लिए कहा तो उसने 10 हजार रुपये की मांग की। उसने दो दिनों तक मामले को पति से छुपाए रखा, लेकिन वह हर रोज एक नई फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसके पास भेजने लगा।

पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो वह उन फोटो को इंटरनेट मीडिया पर डालने की बात करने लगा। शुक्रवार को उसने पति को मामले की जानकारी दी। इसके बाद दंपती थाने पहुंचा और आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि आरोपित का पता लगाया जा रहा है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Exit mobile version