रात को शादी समारोह में सिलेंडर फटने की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई रेलिंग टूटने से महिलाओं समेत छह लोग नीचे गिरकर घायल

रात को शादी समारोह में सिलेंडर फटने की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई रेलिंग टूटने से महिलाओं समेत छह लोग नीचे गिरकर घायल

साहिबाबाद

कोतवाली क्षेत्र के जवाहर पार्क में भाटी पैलेस में शुक्रवार रात को शादी समारोह में सिलेंडर फटने की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई। रेलिंग टूटने से महिलाओं समेत छह लोग नीचे गिरकर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

लोगों के जूते चप्पल तक निकल गए

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के जवाहर पार्क स्थित भाटी पैलेस में शादी समारोह चल रहा था। दूसरे तल पर खाना खाने के दौरान सिलेंडर फटने की अफवाह फैल गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। बच्चे महिला पुरुष सभी नीचे की ओर भागे। लोगों के जूते चप्पल तक निकल गए।

वीडियो से उतरने के दौरान रेलिंग टूट गई। इससे काफी संख्या में लोग सीढ़ियों से नीचे गिर गए। मौके पर चीज पुकार मच गई। सूचना पर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस और सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद मौके पर पहुंचे। छह घायलों को एंबुलेंस की मदद से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।

भगदड मचने से रेलिंग टूट गई

सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि सिलेण्डर फटने से कुछ लोगो के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई । सिलेण्डर फटने की सूचना भ्रामक थी। भगदड मचने से रेलिंग टूट गई। जिससे पांच छह लोग घायल हुए हैं ।

 

Exit mobile version