कांगड़ा धाम नगरकोट धाम में आयोजित हुआ विशाल जागरण , भक्तों ने भजनों पर जमकर किया नृत्य

कांगड़ा धाम नगरकोट धाम में आयोजित हुआ विशाल जागरण , भक्तों ने भजनों पर जमकर किया नृत्य

हापुड़

हापुड़। धौलाना तहसील के गांव देवभूमि सपनावत में कांगड़ा धाम नगरकोट धाम पर विशाल जागरण आयोजित किया गया।

राकेश गुप्ता ने बताया जागरण में माता रानी के भक्तओ ने जागरण में धूमधाम से माता रानी के भजनों पर नाचते गाते हुए माता रानी के जयकारे लगाए कलाकारों में रामकुमार लक्खा पूनम साईं मनोज शर्मा ग्वालियर मंच संचालक अमित भोला दिल्ली मंदिर संस्थापक जयप्रकाश गुप्ता को सभी भक्तजनों ने गुप्ता जी को याद किया ।

उन्होंने ही मंदिर की स्थापना की थी माता रानी की झांकियां फूलों की होली कलाकारों ने प्रस्तुत किया जिसमें सभी भक्तों ने माता रानी से आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया.
रिपोर्टर ठाकुर ब्रजेश गहलोत

 

 

Exit mobile version