विधवा महिला से साइबर ठगी कर ठग लिए 49हजार रुपये बिजली का बिल लंबित होने के बहाने की गई ठगी पुलिस ने एसपी के र्निदेश पर मुकदमा दर्ज किया, जांच शुरू

विधवा महिला से साइबर ठगी कर ठग लिए 49हजार रुपये बिजली का बिल लंबित होने के बहाने की गई ठगी पुलिस ने एसपी के र्निदेश पर मुकदमा दर्ज किया, जांच शुरू

हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में अपने पति का उपचार करा रही महिला के साथ बिजली बिल जमा करने के नाम पर 49 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता ने एसपी को पत्र देकर ठगी गई रकम साइबर सेल के द्वारा जांच कराकर वापस दिलाने की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर सेल के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।
एसपी को दिए पत्र में पीड़िता कविता सिंह निवासी
ट्यूलिप वायलेट सेक्टर 69 गुडगांव ने बताया है कि उसके पति का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण हापुड़ के आनन्द विहार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था । 10 अगस्त 2022 को मोबाईल पर संदेश मिला
कि लम्बित बिलों का भुगतान न करने पर उनके विनय मार्ग चाणक्यपुरी नई दिल्ली स्थित घर की बिजली काट दी जायेगी । जिसका संज्ञान लेते हुए उसने तुरन्त सभी बिलों का 49 हजार रुपये आनलाईन भुगतान कर दिया। बाद में उसे पता चला कि उसने जिस नंबर पर भुगतान किया है वह नंबर विद्युत विभाग का नहीं है। इस धोखाधड़ी मे चार मोबाईल नंबरों का उपयोग किया गया। चारों नंबर की डिटेल पीड़िता ने पुलिस को उपलब्ध करा दी। महिला का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज न होने के कारण न तो ठगों का कुछ पता चल सका और न ही उससे ठगी गई रकम वापस मिल सकी है। उसने मुकदमा दर्ज कराने तथा रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version