32 लाख का लोन दिलानें के नाम पर की 3.22 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज

32 लाख का लोन दिलानें के नाम पर की 3.22 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ठगों ने प्राईवेट फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर 32 लाख का लोन दिलानें के नाम पर की 3.22 लाख रुपये की ठगी कर ली । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पिलखुवा के मोहल्ला लखपत की मंढैया निवासी मेनपाल सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने कुछ समय पूर्व निजी कंपनियों में ऋण के लिए आवेदन किया था। एक सप्ताह पूर्व शातिरों ने अपने आप को कंपनी कर्मचारी बताकर वीडियो के जरिए केवाईसी कराई और 32 लाख का ऋण स्वीकृत होने की बात कही। जिसमें उसे 10 लाख रुपये की सब्सिडी बताई गई थी। इसके लिए उसने आरोपियों को तीन लाख नकद और 22 हजार रुपये ऑनलाइन दिए थे। अभी तक न तो ऋण मिला है और न ही आरोपियों से संपर्क हो रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version