30 वर्षीय युवक गला रेतकर हत्या कर दी खून से लथपथ शव छत पर कमरे में मिला

30 वर्षीय युवक गला रेतकर हत्या कर दी खून से लथपथ शव छत पर कमरे में मिला

मोदीनगर

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसोखर में 30 वर्षीय युवक पवन की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ शव छत पर कमरे में मिला है। वारदात शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है।

जानकारी के अनुसार, थोड़ी देर पहले जब बच्चे छत पर कपड़े लेने पहुंचे तो शव देखकर शोर मचाने लगे। पवन ई रिक्शा चलाता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके परपहुंच गई। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।

 

Exit mobile version