हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद हापुड़ में यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में हापुड़ में बुलन्दशहर मार्ग पर डाकखाने वाली गली से पेट्रोल पम्प तक मुख्य सीवर लाइन डाले जाने कार्य शेष होने के कारण एक ही पटरी पर एकल दिशा ट्रेफिक चलाने का अनुरोध किया गया है, जिसके लिये निम्न डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है जो कल दिनांक 19.11.2022 प्रात: 09.00 बजे से कार्य समाप्ति तक लागू रहेगा।
पुलिस के अनुसार 19 नवम्बर की सुबह नौ बजे से जनपद हापुड़ में यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में हापुड़ बुलन्दशहर मार्ग पर डाकखाने वाली गली से पेट्रोल पम्प तक (दायीं पटरी पर लगभग 100 मीटर लम्बाई मे मुख्य सीवर लाइन डाले जाने कार्य शेष है, जिसको पुर्ण कराने में लगभग 02 सप्ताह पर केवल एक ही पटरी पर एकल दिशा ट्रैफिक चलाने का अनुरोध किया गया है. जिसके लिये निम्न डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है जो कल दिनांक 19.11.2022 प्रात: 09.00 बजे से कार्य समाप्ति तक लागू रहेगा।
डायवर्जन प्लान :-
- बुलन्दशहर की ओर से आकर हापुड होते हुए मेरठ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के, भारी (सवारी वाहन) सोना पेट्रोल पम्प से ततारपुर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- मेरठ की ओर से आकर बुलन्दशहर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व भारी (सवारी वाहन) मेरठ तिराहा से तहसील चौराहा होते हुए बुलन्दशहर रोड़ से अपने गंतव्य को जायेंगे एवं भारी मालवाहक वाहन चोकी साइलो द्वितीय से टियाला अंडरपास होते हुए ततारपुर के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।
- मोदीनगर की ओर से आकर बुलन्दशहर की ओर जाने वाले सभी भारी मालवाहक वाहन मेरठ तिराहा से निजामपुर तिराहा होते हुए सोना पेट्रोल पम्प के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।