113 लोगों से किस्त से 4.50 लाख रुपए लेकर फरार हुआ फाइनेंसकर्मी , एफआईआर दर्ज

113 लोगों से किस्त से 4.50 लाख रुपए लेकर फरार हुआ फाइनेंसकर्मी , एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कम्पनी का कर्मचारी 113 लोगों से लोन की किस्त के 4.50 लाख रुपए की उगाही कर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुआं रोड स्थित सुगम्या फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीयं क्रेडिट प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी महिला को सशक्त बनाने के लिए आसान किस्तों पर ऋण देती है। कंपनी के गढ़ नगर में स्थित कार्यालय पर मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र निवासी सुमित कुमार फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। जो कंपनी से महिला को ऋण दिलाने और उसकी किस्त जमा कराने का काम करता था। आरोपी ने 113 ग्राहकों के साढ़े चार लाख रुपया कंपनी में जमा नहीं किया। जिसके बाद काम छोड़कर रुपये लेकर भाग गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी कर्मचारी सुमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version