10 हजार रुपए का ईनामी हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर किया गिरफ्तार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया ,जिसके कब्जे से तंमचा तथा बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही हैप्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम शाह आलम पुत्र जान मोहम्मद उर्फ आस मोहम्मद निवासी ग्राम आजमपुर दहपा थाना पिलखुवा बताया है जो थाना धौलाना से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था जिसपर 10,000/- रुपये का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश शाह आलम उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना पिलखुवा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ व गौतमबुद्धनगर में हत्या का प्रयास, लूट, गौवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब 3 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।