हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बसपा से विधायक ,चेयरमैन, मंत्री रहे धर्मपाल सिंह के पुत्र व नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े मनीष सिंह मोनू को शनिवार को बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने हापुड़ विधानसभा सीट सुरक्षित से बसपा प्रत्याशी घोषित किया। जिससे कार्यकत्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में शनिवार को आयोजित बसपा सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने हापुड़ के बसपा विधायक ,चेयरमेन व मंत्री रहे स्व. धर्मपाल सिंह के पुत्र मनीष सिंह मोनू को हापुड़ सीट से बसपा प्रत्याशी घोषित किया। घोषणा होते ही बसपा कार्यकत्ताओं में जोश आ गया और उन्होंने जमकर नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया।
मनीष मोनू नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ें थे। जिसमें भाजपा प्रत्याशी प्रफुल्ल सारस्वत को चेयरमेन पद पर घोषित किया गया था। काउटिंग में धांधलेबाजी को लेकर मोनू ने कोर्ट में केस डाला था।