हापुड़(अमित मुन्ना)।
कोरोना काल के उपरांत रामलीला समिति को परमिशन मिलनें के बाद हापुड़ की सड़कों पर रावण दिग्विजय
शोभायात्रा निकाली गई।
समिति के वरिष्ठ उपमंत्री व मीड़िया प्रभारी सुयश वशिष्ठ ने कहा कि
शहर में श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड हापुड़ द्वारा राम दिग्विजय यात्रा का प्रारंभ मनसा देवी मंदिर से हुआ शहर के प्रमुख बाजारों सेठ बाजार छोटी मंडी बड़ी मंडी सर्राफा रेलवे रोड छतरपुर चौपला फ्रीगंज रोड तहसील चोपला होते हुए यात्रा का समापन मनसा देवी मंदिर पर ही हुआ दिग्विजय यात्रा में रावण ने हुंकार भरते हुए शहर की जनता को सचेत किया कि जो कोई यज्ञ करेगा हवन करेगा पूजा-पाठ करेगा उसको कारागार में डाल दिया जाएगा सारी मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी जाए वहां केवल रावण की पूजा होगी और हमारे क्षेत्र में कोई भी मंगल आयोजन नहीं होगा साथ में कुंभकरण और मेघनाथ रावण का नौकर मक्खीचूस भी रहा ।
इस अवसर पर रविंद्र गुप्ता प्रधान रामलीला समिति महामंत्री विनोद वर्मा कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल लक्ष्मीकांत सैनी हरि प्रकाश जिंदल रतनलाल ठेकेदार मुकुट लाल व मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ रहे ।