हापुड़ न्यायालय के लिए जगह तैयार ना होनें से वकीलों में आक्रोश,प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुर के अधिवक्ता गण ने कोर्ट कैंपस में नए अधिवक्ता के बैठने के लिए चेंबर ना होने के कारण हुए न्याय भवन को प्रशासन के द्वारा जमीन उपलब्ध न कराने के संबंध में एक आम सभा हापुड़ बार के बार रूम में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हापुड़ बार के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल के द्वारा की गई । बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अपने सभी अधिकारियों के कार्यालय एवं आवास का निर्माण कराने के लिए शासन से बजट मंगवा कर तैयार करवा लिया है किंतु हापुड़ जिले को बने हुए लगभग 10 वर्ष हो गए हैं मगर हापुड़ न्यायालय परिसर को आज तक भी प्रशासन के द्वारा कोई भी जगह प्रदान नहीं की गई है न्याय भवन के लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसके लिए शासन के द्वारा हापुड़ विकास हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण को धन का आवंटन नहीं किया गया है। उपरोक्त उपरोक्त विषय पर अधिवक्ता गण के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस मौकें पर सतेंन्द्र गौड़ एडवोकेट अनिल आजाद गजेंद्र सिंह त्यागी गौरव नागर शिवकुमार शर्मा प्रवीण कुमार सिंह मोहम्मद अल्ताफ अजीत चौधरी अनिल सिसोदिया आदि आदि भोपाल सिंह सिसोदिया आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।