, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड़ स्थित एक ओयो होटल में मेरठ निवासी एक महिला ने परिचित पर रेप व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगनें का आरोप लगाते हुए एसपी के यहां तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में नौकरी करता है, जहां उनके साथ पड़ोस में रहनें वालें बिलाल भी उसके पति के साथ नौकरी करता है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दो साल पूर्व बिलाल उनके घर राजी खुशी पूछने आया और उसे अकेला देख रेप कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रेप किया।
पीड़िता ने बताया कि 22 सितंबर 2023 को बिलाल ने उसे हापुड़ बुलाया और अपने भाई गुजबसर के साथ तमंचे के बल पर मेरठ रोड़ स्थित एक ओयो होटल में ले गए, जहां उसके साथ बिलाल ने रेप व अप्राकृतिक संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करनें पर पति को बता दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उनसे 10 लाख की डिमांड कर रहा है और ना देने पर वीडियो व फोटो वायरल करनें की धमकी दे रहा है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में जांच के निर्देश दिए गए हैं।