हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के नगर पालिका स्थित एक हलवाई की दुकान में काम करने वालें व्यक्ति की गांधी प्रतिमा के निकट मौत हो गई । पुलिस ने शव बरामद कर पीएम को भेज दिया । मृतक शराब पीनें का आदि था।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह को एक व्यक्ति का शव नगर पालिका स्थित गांधी प्रतिमा के पास पड़ा मिला।
शव को देख पालिका कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर शव को पीएम को भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त सीतापुर के गांव काशीपुर निवासी श्याम मिश्रा (33) के रूप में हुई है। वह हलवाई की दुकान पर काम करता था। प्रारंभिक जांच करने पर पता चला कि मृतक शराब का अत्याधिक सेवन करता था।