हरिद्वार की तर्ज पर होगा ब्रजघाट के प्राचीन मंदिरों को जीर्णोद्धार,बनेगा गंगा की वैकल्पिक धारा के लिए गंगा घाट

हापुड़ ‌ । यूपी का मिनी हरिद्वार कहे जानें वालें हापुड़ के ब्रजघाट के विकास व मंदिरों के जीर्णोद्धार व हरिद्वार की तर्ज पर गंगा की वैकल्पिक धारा बनाने के लिए गंगा घाट बनाने के लिए गढ़ नगर पालिका द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

गढ़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बताया कि शासन स्तर से पालिका क्षेत्र में आने वाले प्राचीन मंदिरों की सूची मांगी गई है। गढ़ के प्राचीन नक्का कुआं मंदिर, गंगा मंदिर, ब्रजघाट में गंगा तट के घाट बनाना और हरिद्वार की तर्ज पर गंगा की वैकल्पिक धारा बनाने के लिए गंगा घाट बनाने व तीन प्राचीन मंदिर का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव पास होने के बाद धनराशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा।

Exit mobile version