स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के विरोध में झोलाछाप डाक्टरों ने लगाया जाम,जमकर किया धरना प्रदर्शन

, हापुड़।

जिलें में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी व उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार को झोलाछाप डाक्टरों ने धरना प्रदर्शन कर  तहसील चौपाल प्रदर्शन किया।

गुरुवार को पीसीएमए के तत्वावधान में बिना डिग्री वालें सैकड़ों चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से क्षुब्ध होकर धरना प्रदर्शन किया।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरना दे रहे लोगों को वहां से हट जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस और लोगो के बीच नोकझोंक होने लगी। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर सड़क से हटा दिया।

पीसीएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि पिछले कई दशकों से वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। डिग्री ना होने की वजह से आए दिन गांव शहर में खुले ऐसे संस्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version