हापुड़।
कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक
जिलाधिकारी प्ररेणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व स्कूलों
के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जाये।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश
कुमार चौबे ने बताया कि गम फरवरी माह में सडक़ हादसों में बढ़ोत्तरी हुई
है। 41 स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गयी है।
जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि
निर्धारित स्थानों पर ब्लैक स्पॉट पर सुधारीकरण किया जाये। दिल्ली से आने
जाने वाले वाहनों के लिए हाइवे तातरपुर मोड पर मेरठ की ओर बाये मुडऩे के
लिए तत्काल संकेतक लगाने व वाहनों की फिटनेस समाप्त होने पर स्कूलों को
नोटिस देने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मोदीनगर रोड स्थित बेदहस्दा क्रिश्चन एकेडमी के
सामने ब्रेकर्स के सम्बंध निरीक्षण कर कार्यवाही करने व मेरठ रोड स्थित
दीवान पब्लिक स्कूल पर बच्चों के आवागमन व छुट्टी के समय डिवाइड पर पूर्ण
सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा,पीडब्लूडी अधिशासी
अभियंता नरेश कुमार,डीआईओएस पीके उपाध्याय,एबीएसए देशराज वत्स,विभिन्न
स्कूलों के प्रधानाचार्य,प्रबन्धक आदि मौजूद रहे।