स्कूल में बच्चो को गर्म ड्रेस का किया वितरण, सामाजिक संस्थाओं द्वारा बच्चों के लिए किए जाना वाला प्रयास सराहनीय – देशराज वत्स
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद माधव, हापुड द्वारा माधव शिक्षा स्थाई प्रकल्प के तहत श्री गुरु नानक कन्या हाई स्कूल में चलाया जाता है उन बच्चो को गर्म ड्रेस ( स्वेटर एवं गर्म कैप) वितरण का कार्य किया गया।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी,हापुड़ देशराज वत्स ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा बच्चों के लिए किए जाना वाला प्रयास सराहनीय हैं। माधव शिक्षा प्रकल्प के तहत पढ़ रहे सभी बच्चो को खंड शिक्षाधिकारी देशराज वत्स ने ड्रेस वितरण किया और बच्चों को शुभ आशीष दिया ।
कार्यक्रम संयोजक सुभाष खुराना , देवेंद्र माहेष्वरी अध्यक्ष, अनुज गोयल सचिव , दीपक गोयल कोषाध्यक्ष , पारुल गोयल एवं पारुल गुप्ता महिला संयोजिका,नरेश गर्ग ,अरुण त्यागी , नीलम गर्ग , नीलम खुराना ने सभी का आभार व्यक्त किया।