स्कूल में छात्राओं ने बनाया 15 फीट ऊँचा थर्माकॉल से भव्य राम मंदिर का मॉडल, बना आकर्षण का केंद्र

हापुड़।

पिलखुवा के एक स्कूली छात्राओं ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व थर्माकोल से 15 फ़ीट ऊँचा राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है।जो आर्कषण का केन्द्र बना है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा-11 की छात्राओं ने 60 दिनों में बनाकर तैयार किया है।राम मंदिर के मॉडल को स्कूल के अंदर ही छात्राओं ने बनाया।

इसको तैयार करने वाली छात्राओं ने बताया कि दिवाली के बाद से ही हम इस मॉडल को बना रहे है। इसको तैयार करने के लिए दो महीने का समय लगा। इस मॉडल को बनाकर बहुत अच्छा लगा।इसको तैयार करने के लिए थर्माकोल , वुडेन स्टिक, ग्लू स्टिक , वाइट सिमेंट का इस्तेमाल किया गया है।

स्कूल में आर्ट की टीचर दीप्ति शर्मा ने इन सभी बच्चों के साथ मिलकर मॉडल को तैयार किया है।

Exit mobile version