हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना धौलाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व घर से स्कूल जाते समय रहस्यमय ढ़ग से लापता हुए नाबालिग भाई बहन का पुलिस अभी तक कौई पता नहीं लगा पाई हैं,जिस कारण परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खिचरा निवासी छोटे लाल मिश्रा के दो नाबालिग बच्चे
पायल(12) व शिवा(9) गत् 9 जुलाई को सुबह 8 बजे स्कूल के लिए घर से निकले थे जो रास्ते में रहस्यमय ढ़ग से गायब हो गए। बच्चों का पता ना लगनें से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता बच्चों का अभी तक सुराग नहीं मिल सका हैं। जिनके बारे में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी/सूचना प्राप्त होती है तो कृपया (मो0नं0 7839869724 व 9454403410) पर अवगत/सूचित करने का कष्ट करें।