fbpx
News

सुरक्षा, सम्मान, सनातन संस्कृति एवं सुविकसित भारत के लिए मोदी योगी के साथ व्यापारी समाज – अशोक कुमार गोयल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की चेंबर ऑफ कॉमर्स हापुड़ में प्रतिनिधि बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अशोक कुमार गोयल ने कहा कि देश का 9 करोड़ से अधिक छोटा दुकानदार, लघु एवं मध्यम उद्यमी तथा व्यापारी वर्ग सदा देश का शुभ चिंतक है। सशक्त, समृद्ध, स्वाभिमानी, सुविकसित, आत्म निर्भर भारत के लिए मोदी जी- योगी जी के प्रदेश में 80 एवं देश में अबकी बार 400 पार के मिशन की सफलता हेतु समर्पित है।

अशोक गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडा मुक्त, दंगा मुक्त, सुशासन में सभी के लिए समान लाभकारी योजनाएं, चौड़ी सड़कें, एक्सप्रेस हाईवे, बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज, होस्पिटल, यूनिवर्सिटी, मेट्रो विस्तार, स्मार्ट सिटी, प्रत्येक जनपद में ODOP के माध्यम से स्थानीय उद्योग एवं व्यापार का विकास, 40 लाख करोड़ रुपए के पूंजी निवेश अनुबंध, विश्वस्तरीय पर्यटन एवं आस्था के केंद्र, अयोध्या में 500 वर्ष बाद भव्य राम जन्म मंदिर निर्माण, काशी कोरिडोर, प्रयाग राज एवं मथुरा सहित सभी तीर्थों का अद्वितीय विकास का संकल्प, गांव गरीब किसान युवा एवं मातृशक्ति सहित सभी के हित में निरंतर लाभकारी योजनाएं, विश्व के नक्शे पर उभरता हुआ प्रदेश गर्व की अनुभूति कराता है।

दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठा के साथ शांति, सद्भाव एवं सहयोग के संदेश के साथ मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विश्वसनीयता, देश को औद्योगिक उत्पादन हब बना कर स्वदेशी उत्पादन, डिजिटल लेनदेन, बढ़ता निर्यात एवं राजस्व के साथ 11 वें स्थान से 5 वें स्थान पर अर्थ व्यवस्था, छोटे दुकानदारों के लिए बिना गारंटी मुद्रा योजना से ऋण, MSME एवं कारपोरेट सहायता, रक्षा संसाधनों में आत्मनिर्भरता के साथ निर्यात, तीन तलाक एवं 370 की समाप्ति, ऐतिहासिक भूलों का सुधार, भ्रष्टाचार, काला धन परिवारवाद नक्सलवाद एवं आतंक पर प्रहार, गरीब को निशुल्क अनाज, सस्ते आवास, नए एम्स, कोरोना से बचाव एवं विश्व की मदद, महिला सशक्तिकरण एवं उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, बुलेट एवं वंदेभारत ट्रेन, चंद्रयान प्रक्षेपण की अद्भुत सफलता, G-20 आयोजन, सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास से प्रत्येक भारतवासी के दिल में खुशी है।

देश के महापुरुषों बाबा साहब अम्बेडकर जी के पंच तीर्थों की स्थापना, लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा, श्री कर्पूरी ठाकुर जी चौधरी चरण सिंह जी एवम श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने से देश में सुखद संदेश गया है।

सत्य सनातन संस्कृति के साथ राष्ट्रवाद के पथ पर बढ़ते भारत में CAA लागू हुआ है POK वापस लाएंगे, जनसंख्या नियंत्रण एवम विदेशी नागरिकों की पहचान जरूरी है। हम छोटे बड़े कारोबारी राष्ट्र हित में मजबूत सरकार के साथ है। अधिकतम मतदान कराने हेतु जन जागरण एवम अपने मित्रों, परिवार जनों एवम सभी स्टाफ सहित संपकों में संवाद कर मेरठ लोकसभा सीट से भगवान राम के रूप में ऐतिहासिक अभिनय कर विश्व प्रसिद्ध, अरुण गोविल की भारी जीत के लिए अपनी ताकत झोंक देवे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के सभी साधी व्यापार हितेशी मोदी एवम योगी जी के मिशन 2047 विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में दायित्व निर्वहन करे।

इस मौकें पर समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल, गौशाला के मंत्री सुरेश गुप्ता ठेकेदार,जिलाध्यक्ष अरुण गर्ग ,जिला महामंत्री दीपक गोयल, जिला कोषाध्यक्ष विमेश गोयल, विवेक गर्ग (कानूनी सलाहकार) , नगराध्यक्ष सचिन जिंदल , महामंत्री विपिन सिंघल , रविन्द्र गुप्ता बैंक वालें,सुधीर अग्रवाल, बिजेंद्र  गर्ग लोहे वालें,मोहित ,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page