हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सीडीएस जनरल डा. बिपिन रावत को
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कार्यकत्ताओं
ने मौन रख श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के तत्वावधान में नगरपालिका स्थित शहीद स्तंभ पर एकत्रित होकर विमान हादसे शहीद हुए शहीद,सी डी एस जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत,ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर,ले. क. हरजिंदर सिंह,नायक गुरसेवक सिंह
नायक. जितेंद्र कुमार,
लांस नायक विवेक कुमार,
लांंस नायक बी. साई तेजा,
हवलदार सतपाल आदि
को मोमबत्तियां जला कर ,पुष्प अर्पित कर मौन धारण कर भावभीनी, श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके प0 उ0प्रदेश अध्यक्ष चौ0 मनवीर सिंह,प0उ0प0 अध्यक्ष महिला बिग्रेड सुमन त्यागी, जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी,वरिष्ठ जिलासंयोजक हरिराज त्यागी,जिला सचिव विजय वर्मा, जिलाकोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, तहसील अध्यक्ष सतवीर प्रधान,नगर संगठन मंत्री सँजीव मोटे, विनोद सैनी,गजेवीर सिंह फ़ौजी ललित चौधरीआदि उपस्थित रहे।