सिपाही व महिला अधिवक्ता प्रकरण में एफआईआर वापस ना लेनें पर आंदोलन की चेतावनी,हापुड़ कोतवाल को हटानें की मांग
हापुड़।
महिला अधिवक्ता व कांस्टेबल के बीच वाहनों की साइड को लेकर हुए विवाद में सोमवार को अधिवक्ताओं ने बैठक कर महिला अधिवक्ता पर से केस वापस लेनें व हापुड़ कोतवाल को हटानें की मांग की गई, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व महिला अधिवक्ता व सिपाही के बीच साइड देनें को लेकर कहासुनी हो गई और अधिवक्ता पर सिपाही की नेमप्लेट नोंचनें का आरोप लगाते हुए कांस्टेबल ने एफआईआर दर्ज करवा दी थी।
सोमवर को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल के नेतृत्व में हापुड़ बार के अधिवक्ताओ व बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव स्नेह कुमार त्यागी ने गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने एसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को देते हुए कि हापुड़ पुलिस ने अधिवक्ता प्रियंका त्यागी एवं उनके परिवारजन के विरुद्ध दर्ज झूठा मुकद्दमा तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की।
थानाध्यक्ष हापुड़ नगर द्वाटा फोन पर महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि यदि मंगलवार 29 अगस्त सुबह 10 बजे तक हमारी तीनों मांगों को नहीं माना गया तो हापुड़ बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा सुबह तहसील चौपला जाम करने के लिये विवश होगे।
इस मौके पर सूरज कुमार, चौधरी अजीत सिंह, अनिल आज़ाद, विकास त्यागी, दीपक कुमार, बिलाल, लोकेश कैन सहीत आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।