हापुड़।
सत्संग भवन श्री सतगुरु भगवान दास साहिब जी, सत्तीवाड़ा के सेवादारों द्वारा , सिक्खों के पांचवें गुरु श्री गुरु अरजन देव जी के शहीदी दिवस को मनाते हुए , गोल मार्केट बाज़ार में ठंडे मीठे जल की सेवा की गई।
गौरतलब हो कि आज के दिन गुरु जी ने धर्म की रक्षा की खातिर अपने शरीर की परवाह किए बिना, अपना बलिदान दे दिया था,जो सभी सिख समुदाय आज का दिन “शहीदी दिवस” के रूप में मनाते है।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्री खुशबीर सिंह बत्रा द्वारा किया गया, साथ ही संजय डंग के साथ साथ अनेकों सेवरदारो ने सहयोग किया।