सिकंदर गेट निवासी युवक लड़की को बहला फुसलाकर लेकर हुआ फरार

सिकंदर गेट निवासी युवक लड़की को बहला फुसलाकर लेकर हुआ फरार

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला से एक युवती को युवक बहला फुसलाकर ले गया। पीड़ितों ने आरोपी के परिजन से युवती के बारे में जानकारी की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने युवती के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुराना बाजार छतरी वाला कुआं निवासी वसीम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 5 जनवरी को उसकी बहन को मोहल्ला सिकंदर गेट निवासी शेख मुंशी का पोता आकिब पुत्र आबिद पहलवान निवासी सिकंदर गेट बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। आसपास के लोगों से इसकी जानकारी हुई। पीड़ित जब आरोपी युवक के घर पहुंचा तो वहां आरोपी आकिब नहीं मिला। आरोपी के पिता आबिद और ताऊ राशिद उर्फ लालू ने पीड़ित व उसके छोटे भाई नदीम के साथ गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट कर दी। उसकी पुत्री और आरोपी के बारे में बताने से इंकार कर दिया।

Exit mobile version