हापुड़़। नगर के प्रमुख सर्राफ सचिन जिंदल के पिता विनोद कुमार जिंदल का बीमारी के चलते शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर सर्राफा कारोबारियों व अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार नगर के राजेन्द्र नगर (अमरदीप कालोनी )रेलवें रोड़ निवासी व जिंदल ज्वैलर्स के मालिक सचिन जिंदल के पिता विनोद जिंदल का शुक्रवार सुबह निधन हो गया।
उनके पुत्र मनीष वैश्य, पुनीत जिंदल व सचिन जिंदल ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा निज निवास 19 अमरदीप कॉलोनी, रेलवे रोड, हापुड से दोपहर 2 बजे बृजघाट के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
उनके निधन पर सर्राफा कारोबारियों व अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।