सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल के पिता का निधन,व्यापारियों ने जताया शोक

हापुड़़। नगर के प्रमुख सर्राफ सचिन जिंदल के पिता विनोद कुमार जिंदल का बीमारी के चलते शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर सर्राफा कारोबारियों व अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।

जानकारी के अनुसार नगर के राजेन्द्र नगर (अमरदीप कालोनी )रेलवें रोड़ निवासी व जिंदल ज्वैलर्स के मालिक सचिन जिंदल के पिता विनोद जिंदल का शुक्रवार सुबह निधन हो गया।

उनके पुत्र मनीष वैश्य, पुनीत जिंदल व सचिन जिंदल ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा निज निवास 19 अमरदीप कॉलोनी, रेलवे रोड, हापुड से दोपहर 2 बजे बृजघाट के लिए प्रस्थान किया जाएगा।

उनके निधन पर सर्राफा कारोबारियों व अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Exit mobile version