सरस्वती बाल मंदिर में श्रीमद्भागवत: भगवद् प्राप्ति के लिए सद्‌गुरु सबसे सशक्त माध्यम – कथा वाचक डॉ. शैल बिहारी दास

श्रीमद्भागवत: भगवद् प्राप्ति के लिए सद्‌गुरु सबसे सशक्त माध्यम – कथा वाचक डॉ. शैल बिहारी दास

हापुड़।

प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ. शैल बिहारी दास जी महाराज ने कहा कि भगवद् प्राप्ति के लिए सद्‌गुरु सबसे सशक्त माध्यम है‌ । बिना सद्‌गुरु की कृपा के हम भगवद् प्राप्ति नहीं कर सकते। सद्‌गुरु की कृपा से बैकुंठ तक के धाम को भी प्राप्त किया जा सकता है।

नगर के सरस्वती बाल मंदिर में श्रीमद् भागवत जी की द्वितीय दिवस की कथा का आयोजन का आयोजन हुआ। यह श्रीमद् भागवत कथा विशेष रूप से छात्रों के उत्थान व चारित्रिक गुणों के विकास के लिए आयोजित की गई है।

कथा वाचक डॉ. शैल बिहारी दास ने कहा कि दो तरह के शिष्य बताएं एक वे जो गुरुजी के कहने पर कार्य करते हैं और दूसरे जो गुरुजी के चाहने पर कार्य करते हैं। उन्होंने छात्रों को आज्ञाकारी व संस्कारवान बनने की शिक्षा दी।

कार्यक्रम में उघमी संजय कृपाल, अनिल कुमार अग्रवाल , विजेंद्र माहेश्वरी , हरीश मित्तल , स्वाति गर्ग, कविता अग्रवाल, नीलम गर्ग, नरेश गर्ग, पदमचंद गर्ग, विशाल अग्रवाल एडवोकेट, राजवर्धन अग्रवाल, आनंद गर्ग, दीपक, अमित व विद्यालय के छात्र, अभिभावक, शिक्षक मौजूद थे।

Exit mobile version