हापुड़। सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ में अन्तरराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया।
सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड़ में अन्तरर्राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया। टीकाकरण शिविर का आयोजन रोट्रक्ट क्लब (SIMS), लियो क्लब (SIMS) एवं रोट्ररी क्लब ऑफ पिलखुवा सिटी के सहयोग से किया गया। टीकाकरण शिविर में हैपेटाइटिस-बी की दूसरी खुराक एवं टाइफाइड के खिलाफ टीकाकरण किया गया। उक्त टीकाकरण दिवस पर अस्पताल के डॉक्टर्स, स्टॉफ नर्स एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराया गया। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सौरभ गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, रोट्रक्ट क्लब के अध्यक्ष श्री विकास शर्मा, लियो क्लब के अध्यक्ष श्री वरदान, रोट्ररी क्लब ऑफ पिलखुवा सिटी के अध्यक्ष डॉ० सौरभ गोयल, नर्सिंग सुपरिनटेंडेट अहिलया शशीधरन, एच०आर० मैनेजर लुकरेशिया रूबावती व समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।