सरकार की योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाना प्राथमिकता:सीवीओ

-सीवीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देशहापुड़।

हापुड़।

 

जनपद के नये पशु चिकित्साधिकारी डा.ओम प्रकाश मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना है। योजनाओं से पात्र लोग वंचित नहीं रहे,इसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

           सीवीओ ने बताया कि जनपद हापुड़ में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पद पर उनकी प्रथम तैनाती है। इससे पूर्व वह जनपद चंदौली,देवरिया,कुशीनगर,संत कबीरनगर,जौनपुर व बस्ती में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,पशु चिकित्साधिकारी पद पर कार्य कर चुके है।

        उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित कुक्कुट विकास नीति योजना का लाभ पात्रों को दिलाया जायेगा,निराश्रित गौवंश संरक्षण,कृत्रिम गर्भाधारण,पशुओं में खुर पका व मुंह पका बीमारियों से निजात दिलाने के लिए पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जायेगा। 

Exit mobile version