सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचें-पुनीत अग्रवाल ,भाजपाईयों ने सुनी पीएम के मन की बात
हापुड़। भाजपा हापुड़ दक्षिण मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के मन की बात बूथ संख्या 204 पर सुनी गई।
मन की बात शक्ति केंद्र संयोजक योगेन्द्र अग्रवाल (नगर संयोजक व्यापार प्रकोष्ट हापुड़ दक्षिण मंडल) के निवास माता मोहल्ला पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल के नेतृत्व में सुनी गई।
मन की बात कार्यक्रम के उपरांत बूथ समिति की बैठक की गई जिसमें जिला महामंत्री पुनीत गोयल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा सभी से कहा कि इन योजनाओं का लाभ ज़न जन तक पहुचने का कार्य ही राष्ट्र हित का कार्य है।
भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता का एक ही लक्ष्य होना चाहिये कि वह भारत माता को परमवैभव पर पहुँचाये। कार्यक्रम में जिला महामंत्री पुनीत गोयल,नगर संयोजक योगेन्द्र अग्रवाल,जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट, निर्मला देवी,सतीश चंद अग्रवाल,उमेश मित्तल,सौरभ माहेश्वरी,दिनेश अग्रवाल,सुबोध जैन,कविन्द्र अग्रवाल,प्रदुल अग्रवाल,पंकज सिंघल,साहिल अग्रवाल,आकाश कंसल आदि बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।