सरकारी भूमि पर गलत तरीके से आबंटित किए गए पट्टों को किया निरस्त

धौलाना। सरकारी जमीन पर गलत तरीके से आवंटित किए गए पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने गांव धौलाना, शेखपुर खिचरा, देहरा और ककराना में 18 पट्टे निरस्त कर, ग्राम समाज के अभिलेखों में चढ़ाए गए हैं। तत्कालीन लेखपाल ने ही साज कर यह कार्य किया था, दोषियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

जानकारी के अनुसार 36 साल पहले तहसील प्रशासन के ही कुछ कर्मचारियों ने सांठगांठ कर सैकड़ों बीघा भूमि पर फर्जी तरीके से 18 लोगों को पट्टे आवंटित कर दिए थे। जांच में पाया गया कि कूटरचित तरीके से ग्राम समाज की भूमि पट्टों के रूप में आवंटित की गई। दिलचस्प बात यह है कि भूमि पर पट्टा धारकों को कभी भी कब्जा नहीं दिया गया।

जांच में सक्षम अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि को भूमि प्रबंधक समिति द्वारा प्रतिवादी संख्या 1 तथा 18 के हक में साज करके स्वयं मुनाफा कमाने के उद्देश्य से सचिव (तत्कालीन लेखपाल) के द्वारा फर्जी तरीके से आवंटन किया गया। जिसकी कानून में कोई वैद्यता नहीं है। उक्त सभी आवंटियों में ज्यादातर आवंटी सक्षम है जिनके पास डेढ़ हेक्टेयर से अधिक भूमि है तथा व्यापारी और धनाढ्य व्यक्ति है जो कभी भी पटटे के पात्र व्यक्ति ही नहीं है। ग्राम सभा से बाहर निवास करने वाले अपात्र व्यक्तियों के हक में आवंटन फर्जी है जो निरस्त होने योग्य है।

इनके हुए हैं पट्टे निरस्त

गजम्फर पुत्र जमशेद, फजलुर्रहमान पुत्र अब्बास, फरियाद अली पुत्र सखावत, यासीन पुत्र अब्दुल गफूर, आकिल पुत्र मकसूद खां, आफताब अली पुत्र हकीम, जमीन अहमद पुत्र मासूफ, नफीसा बेगम पत्नी जाहिद अली, यामीन पुत्र यासीन अली, मकसूद अली पुत्र अब्दुल वहाब, न्याज मोहम्मद पुत्र ताज मोहम्मद, मदन गोपाल पुत्र रतन चन्द, रवि कुमार पुत्र हरीश चन्द, शकील अहमद पुत्र आस मोहम्मद, अनवार पुत्र इब्राहीम सभी निवासी निवासी मसूरी, तहसील व जिला गाजियाबाद एवं अंसार बेगम पत्नी तैमूर अली, शौकत अली पुत्र औसाफ अली, बादशाही पत्नी शाहिद निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा तहसील धौलाना हापुड़।

इन खसरा नंबर पर हुई जांच

शेखपुर खिचरा तहसील धौलाना जिला हापुड़ के खसरा नंबर 761, 719, 715, 768घ 694 764, 790, 687, 890, 788क, 832, 826 व 893 खसरा नंबर पर जांच चल रही है।

कोट –

डीएम के आदेशानुसार संबंधित पट्टों को निरस्त कर, ग्राम समाज के दस्तावेजों में चढ़ा दिया गया है। आगे जिस तरह के आदेश मिलेंगे, उनका अनुपालन किया जाएगा। – प्रवीण कुमार, तहसीलदार धौलाना।

Exit mobile version