समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल का कलेक्ट्रेट में पूर्व सैनिकों ने शाल उढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

समाजसेवी व गौशाला के पूर्व प्रधान
नरेन्द्र अग्रवाल का कलेक्ट्रेट में पूर्व सैनिकों ने शाल उढाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

कलेक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद के समस्त पूर्व सैनिको ने सभा कक्ष में जनपद हापुड़ के दूरस्थ गांवो से एकत्रित होकर समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल को अंगवस्त्र पहनाकर एवं शाल उढाकर, माला व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी जनपद हापुड़ कर्नल वी0के0 सिंह , जिला सैनिक बन्धु जनपद हापुड़ के उपाध्यक्ष वारन्ट आफिसर (रिटायर्ड) मनवीर सिंह , एयर वैट्रन हव० के०पी० सिंह (रिटायर्ड) प्रैसिडैन्ट-ए0ई0डी0सी0-उ0प्र0 एवं जनपद से दूर दराज गांवो से जिलाधिकारी कार्यालय हापुड़ में आये पूर्व सैनिक इस सम्मान कार्यक्रम में मौजूद रहे। पूर्व सैनिक मनवीर सिंह ने कहा कि हम सीमा प्रहरी सैनिक अपने प्राणो की आहुति देकर भी देश की सीमाओं और भारत वासियों की रक्षा और सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर रहते है।

समाजसेवी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल का देश प्रेम और हम पूर्व सैनिको सीमा प्रहरियों और उनके परिवारो के प्रति स्नेह देखकर हम सब पूर्व सैनिक उनको सम्मानित कर स्वयं गर्व की अनुभूति कर रहे है। यह सम्मान जनपद हापुड़ के समस्त पूर्व सैनिको की भावना का प्रतीक है।

Exit mobile version