सपा ने मनाई भगवान बुद्ध की जयन्ती

हापुड़ । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जनपद हापुड़ पर आनंद गुर्जर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हापुड़ की अध्यक्षता में
(बुद्ध पूर्णिमा) को भगवान बुद्ध की जयन्ती मनाई गई। आनंद गुर्जर ने कहा भगवान बुद्ध ने अहिंसा, करूणा और प्रेम का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञान ही मुक्ति का मार्ग है ।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, इकबाल कुरैशी , श्यामसुंदर भुर्जी , मोहम्मद हम्माद, रोहित जाटव, ललित सिंह, अख्तर मालिक, राजेश यादव, इकराम सूफी, वसीम मेवाती, कमल मंसूरी, सद्दाम कुरेशी, आदि कार्यकर्ता
उपस्थित रहे

Exit mobile version