ट्रेन से चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन से चपेट में आने से युवक की मौत

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव खैरपुर खैराबाद निवासी अनुल (30) मयूरी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। रविवार को वह अपनी का पालन-पोषण करता था। रविवार को वह अपनी पत्नी गुड्डी के साथ ससुराल छिजारसी गया था।दोपहर के समय वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया। इसी दौरान गाजियाबाद से हापुड़ जा रही
ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Exit mobile version