संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता ने मायके में आकर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
शास्त्री नगर निवासी ओमप्रकाश ने कुछ माह पूर्व ही अपनी बेटी
तान्या(20) की शादी बुलन्दशहर के स्याना निवासी रोहित कश्यप के साथ की थी।

कुछ दिन से तान्या अपने मायके आई हुई थी। सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में तान्या ने अपने कमरे में फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया। इस बीच जब परिवार के सदस्य वहां पहुंचे,तो तान्या के शव को फांसी पर लटका देख उनके होश उड़ गए। परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version