हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। मायकेवालों ने सुसरालियों पर विवाहिता को गायब करनें का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मेरठ के कंकरखेड़ा गांव नंगला ताशी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह 19 नवंबर की शाम को परिवार के साथ अपनी बहन के ससुराल गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा में आए थे। इसी दौरान बहन ने बताया कि उसका पति घर में अपने साथियों के साथ शराब पीता है. विरोध करने पर पति समेत अन्य आरोपी अभद्रता करते हैं। इसी बीच पीड़ित का बहनोई और अन्य ससुराल पक्ष के लोग घर आए और उसकी बहन को घर से बाहर ले गए, तभी से वह गायब है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि संबंधित मामले में महिला को गायब करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।