हापुड़।
पिलखुआ दिगंबर जैन समाज के तत्वधान में शनिवार को श्री 1008 महावीर भगवान की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई।
जिस में बैंड बाजे झांकी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही, शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य कर मन मोह लिया ।
रथ यात्रा का शुभारंभ द्वारा लोहा मंडी एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष अतुल जैन द्वारा किया गया ।
यात्रा का शुभारंभ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार बाजार गांधी बाजार ,चंडी रोड , मठमलियान और आर्य नगर होते हुए वापस मंदिर पर संपन्न हुई ।
यात्रा के दौरान वीरेंद्र कुमार जैन खवासी पद पर आसीन थे सुशील कुमार जैन निपुण जैन कुबेर बने, बाया चंवर मनोज कुमार जैन अरुण कुमार जैन और विनय जैन सोधर्म इंद्र रहे ।इस दौरान चार घोड़ों की बग्गी एवं भगवान महावीर की झांकियां बैंड बाजों के साथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे यात्रा में दिल्ली सिकंदराबाद हस्तिनापुर हापुर समेत अन्य जिलों के बैंड बाजे भजन गाकर चल रहे थे भजनों की धुन सुनकर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई ।
इस दौरान पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा ।रथयात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष सुबोध कुमार जैन महामंत्री विपिन जैन ,सुनील जैन कोषाध्यक्ष सचिन जैन और अरुण कुमार जैन मनोज जैन ,सुखबीर जैन मनीष जैन ,निपुण जैन सुशील जैन ,अरविंद जैन अनुज जैन विपुल जैन ,हनी जैन ,अनिल जैन ,विनय जैन आदि