श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में गणेशोत्सव की धूम,शिवा पाठशाला व कस्तूरबा स्कूल के बच्चों ने की आरती

हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में गणेशोत्सव 2022 को बहुत ही भव्य रूप में मनाया जा रहा है, भगवान गणपति की विशाल प्रतिमा की स्थापना मंदिर के हाल में की गई है।
इस उत्सव में सुबह 11 बजे की आरती को विशेष रूप से स्कूल के बच्चों के लिय रिजर्व किया गया है, आज शिवा पाठशाला व कस्तूरबा विद्यालय कलक्टर गंज के बच्चो को बप्पा की आरती में आमंत्रित किया गया, व बच्चों से आरती करवाई गई व प्रशाद वितरण किया गया।
आज बप्पा का पूजन व आरती के यजमान सुरेश खरबंदा थे।

समिति के प्रधान सुभाष सहगल ने बताया कि पूरे नगर से इस उत्सव में लोग भाग ले रहें हैं, उन्होंने निवेदन किया कि वरिष्ठ भक्त प्रातः कालीन आरती जोकि प्रातः 8 बजे होती है उसमें पधारे।
बप्पा के दर्शन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे।
महाआरती का समय सुबह 8 बजे, शाम 6.30 बजे व रात्रि 9 बजे है।

Exit mobile version