श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई इन्वेस्टर सेरेमनी ,आज की यह मासूम बच्चे ही देश के भावी नेता एवं पदाधिकारी हैं – पारुल शर्मा,रेखा शर्मा

श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई इन्वेस्टर सेरेमनी ,आज की यह मासूम बच्चे ही देश के भावी नेता एवं पदाधिकारी हैं – पारुल शर्मा,रेखा शर्मा

हापुड़ ।
श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेरठ रोड स्थित विद्यालय में इन्वेस्टर सेरेमनी का आयोजन किया गया। आयोजन का आरंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में सीए मनीष बंसल, बृजभूषण, नरेश व श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल शर्मा का अतिथि सत्कार श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा के द्वारा किया गया ।

रंगम कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप जलाकर किया गया। विद्यालय की छात्रों के द्वारा स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मुख्य विषय छात्र-छात्राओं को पद वितरित करना रहा। विद्यालय के हेड बॉय के लिए 12वीं PCM से यश अग्रवाल को चयनित किया गया। तथा हेड गर्ल के रूप में 11वीं PCM से खुशबू को चयनित किया गया। वॉइस हेड बॉय के लिए 11वी PCB से हसन को चुना गया व वाइस हेड गर्ल के लिए 11वीं PCB से रक्षिका को चुना गया। 12वीं PCM से स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल के रूप में सृष्टि को व कैप्टन बॉय के रूप में 12वीं PCM से अक्षु को चुना गया।
हाउस कैप्टन के लिए सुभाष हाउस से अंकित (X।।PCB), टैगोर हाउस से नेहा (X।।PCB), अशोका हाउस से ऋषिका (X।।PCM), रमन हाउस से दिव्या ( X।।Com) को चुना गया। सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए इफत (X।PCB) व आतिफा (X।PCB) को चुना गया
एनसीसी छात्रों को प्रधानाचार्य रेखा शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों स्कूलों की प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को आशीष व शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा जी ने चयनित बच्चों को विशेष रूप से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अपने पदों का सही प्रयोग करते हुए अपनी जिम्मेदारियां को समझे तथा अपने नेतृत्व में अन्य छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करें । इस प्रकार बच्चों में नेतृत्व गुण का विकास होता है। प्रधानाचाया बताया कि आज की यह मासूम बच्चे ही देश के भावी नेता एवं पदाधिकारी हैं। वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Exit mobile version