हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
किराना एसोशिएशन के प्रधान राकेश सिंघल ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा छोटे दुकानदारों पर गलत कार्यवाही की जा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पंसारी यहां किराना मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । बैठक में श्रम विभाग द्वारा छोटे दुकानदारों पर की जा रही गलत कार्यवाही की निंदा की गई। बिजेन्द्र पंसारी ने कहा कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें व्यापारी वर्ग अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर 400 तिरंगें फहराए जाएऐगें।
दीवान ने बताया कि 15 अगस्त को एसोसिएशन द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा है। जिसमें सभी सदस्य भाग लेंगे।
इस मौके पर राजेन्द्र पंसारी, राकेश, पंकज, मनीष गोयल, अंकुर के सल, अमित जिंदल, राहुल जैन, प्रदीप वर्मा, मुकेश, वैभव आदि रहे।