शुभ मुहूर्त निकलवाने ज्योतिष व पंडितों की शरण में पहुंचे प्रत्याशी,आगामी दस फरवरी को जनपद की तीनों सीटों पर होगा मतदान


हापुड़ (जनार्दन सैनी/मनीष विक्की )।

विधान सभा चुनाव 2022 के सियाशी मैदान में उतरे प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ रहा है। कहीं जनता जनार्दन उनसे रूट न जाये। सियाशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी नामांकन करने हेतु शुभ मुहूर्त निकलवाने को ज्योतिषों की शरण में,तो कुछ अपनी जन्म कुंडली लेकर पंडितों के पास जा रहे है।
          जानकारी के अनुुसार चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार जनपद की सदर हापुड़,धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर सीट पर आगामी 10 फरवरी को मतदान होगा। जिसके लिए गत 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया चल रही है,जो आगामी 21 जनवरी तक चलेगी। दस फरवरी को मतदान व 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होगा।
        विधान सभा चुनाव 2022 के लिए सदर हापुड़ सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायक विजयपाल आढ़ती,धौलाना पूर्व विधायक धर्मेश तोमर,गढ़ से पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र सिंह तेवतिया,सपा रालोद गठबंधन ने हापुड़ से पूर्व विधायक गजराज सिंह,धौलाना से वर्तमान विधायक असलम चौधरी,गढ़ सीट पर गठबंधन प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। कांग्रेेस ने केवल गढ़ सीट से आभा चौधरी को सियाशी मैदान में उतारा है।
       यूपी विधान सभा 2022 के चुनावी महासंग्राम में उतरे प्रत्याशी नामांकन करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने को ज्योतिषों की शरण में जा रहे है। तो कुछ अपनी जन्म कुंडली लेकर पंडितों के पास पहुंचे रहे है। जिससे नामांकन उनके लिए लाभकारी सिद्घ हो सके। पंडितों व ज्योतिषों द्वारा प्रत्याशियों को नामांकन,दिन व शुभ समय बताया जा रहा है। जिसके अनुसार प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
       

Exit mobile version