हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। टीचर्स डे पर इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर व नीड़ फाउंडेशन
ने संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में एक वॉटर कूलर भेंट किया । जिसका प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों का आभार जताया।
बुद्धवार को नीड़ फाउंडेशन व इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर की टीम ने कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला पहुंची ,जहां उन्होंने नन्हें मुन्नें स्कूली बच्चों के लिए एक वॉटर कूलर भेंट किया।
क्लब की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में शीतल जल पिलाना पुण्य का कार्य होता है। संस्था इसी प्रकार समाजिक कार्यों में समर्पित रहती हैं।
प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि क्लब द्वारा गरीब बच्चों के लिए भेंट किया गया वॉटर कूलर वास्तव में सराहनीय कार्य है। इस कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेंगी। विघालय परिवार उनका आभार व्यक्त करता हैं।
इस मौकें पर ऋचा जैन,अलका जैन,तनु गर्ग,पारूल गोयल,निमिषा अग्रवाल, शिक्षिका डॉ.हरजीत कौर , नीतू नांरग,लक्ष्मी शर्मा, सरला आदि मौजूद थे।