शिवा पाठशाला में बच्चों के लिए लगाया निशुल्क आई कैम्प

हापुड़। (ehapuruday.com) नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में लायंस क्लब विराट के तत्वाधान में स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में जांच कर निशुल्क चश्में वितरित किए गए। जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।

लायंस क्लब विराट के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क आईकैम्प में नेत्र चिकित्सक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने करीब 60 बच्चों की आंखों की जांच करवाई गई और लगभग 25 बच्चों को निशुल्क चश्में भी उपलब्ध कराए गए।
संस्था की अध्यक्ष रुचि गोयल व सचिव अनिता सिंघल ने कहा कि स्कूली बच्चों की लाकडाऊन में आनलाईन क्लासेंस चलनें व अन्य कारणों से आंखों से देखनें में परेशानी की शिकायतें मिल रही थी,जिसके तहत संस्था ने सरकारी पाठशाला में नेत्र शिविर लगानें का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि शिविर में बच्चों की आंखें टेस्ट करवाकर कमजोर आंखों वालें बच्चों को चश्में व दंवाई वितरित करवाई गई हैं।
प्रधानाध्यापिका डॉक्टर सुमन अग्रवाल ने लायंस क्लब विराट के पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए उ धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस तरीके का शिविर लगानें की अपील की।
इस मौकें पर संस्था की सदस्या सचिव रेखा सिंह, वीना वर्मा, कुसुम गोयल, शिक्षका नीतू नांरग, लक्ष्मी शर्मा, सरला, सुमन आदि मौजूद थी।

Exit mobile version