व्यापार मंडल के स्तम्भ नरेश अग्रवाल कसेर े नहीं रहें,व्यापारियों में शोक की लहर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पश्चिमी उ.प्र. के व्यापार संगठनों के स्तम्भ कहे जानें वाले श्री पंचायती गौशाला व सनातम धर्म सभा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल कसेरें का गुरुवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन से हापुड़वासी व व्यापारी वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के ज्ञानलोक निवासी व व्यापार संगठनों के माध्यम से शासन प्रशासन में व्यापारियों की आवाज उठानें वालें व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल कसेरें का गुरुवार सुबह गाजियाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।