व्यापारियों को जागरूक करनें के लिए श्रम विभाग ने की बैठक ,व्यापारी नेताओं ने की अवैध उगाही की शिकायत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

व्यापारियों को जागरूक करनें के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को व्यापारियों के साथ बैठक कर जागरूक किया। उधर व्यापारी नेताओं ने अधिकारियों से विभाग के नाम पर की जा रही अवैध उगाही का विरोध करते हुए शिकायत की।

जानकारी के अनुसार शनिवार को श्रम विभाग के अधिकारियों ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों की समस्याओं व समाधान एवं जागरूक करनें के लिए बैठक की।

बैठक में अधिकारियों से व्यापारियों ने कहा कि विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी धर्मसिंह व राज कुमार डिपार्टमेंट के नाम का उगाई कर रहे है । उसकी जाँच की जाएं।

श्रम अधिकारी अधिकारी वी॰पी॰ सोनकर ,सर्वेस कुमारी ने कहा कि सातों दिन दुकानें खोलनें के लिए व्यापारी अपनी दुकानों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।14 साल के नीचे के बच्चे को दुकान पर ना रखे।

बैठक सौरभ अग्रवाल , विजेंद्र पंसारी , अमन गुप्ता , दीपांशु गर्ग , सुनील जैन , विवेक वकील, शिव अवतार , विजेंद्र अग्रवाल , सौरभ गोयल, प्रमोद दीवान , महावीर वर्मा मधुर , राकेश KB, सुनील जैन , मुकेश अग्रवाल , विनोद सिंघल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version