बिजनेस पार्टनर ने दी व्यापारी की 30 लाख रुपए में हत्या की सुपारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी सुपारी किलर एक व्यापारी से 30 लाख रुपए में हरियाणा के बिजनेस व्यापारी की हत्या के लिए जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कस्तला निवासी पंकज 30 लाख की सुपारी लेकर हरियाणा के नारनौल निवासी व्यापारी की हत्या करने जा रहा था। जिसे दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के जरिए पांच नवंबर को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीओ ने बताया कि व्यापारी की हत्या उसका बिजनेस पार्टनर करवाना चाहता था।
न्यायालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को आरोपी को पूछताछ, साक्ष्य एवं आपराधिक इतिहास
खंगालने के लिए पिलखुवा थाने लेकर आई। सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य केस दर्ज हैं, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है।